(क) राज्य के बाहर कृषकों का प्रशिक्षण
एस0आर0ई0पी0 ( Strategic Research & Extension Plan ) में चिन्हित समस्याओं पर आधारित विषय पर राज्य के बाहर विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु आत्मा, मधेपुरा द्वारा जिले के कृषकों को भेजा जाता हैं।
B2 (ख) राज्य के अन्दर कृषकों का प्रशिक्षण
एस0आर0ई0पी0 ( Strategic Research & Extension Plan ) में चिन्हित समस्याओं पर आधारित विषय पर बिहार राज्य के अन्दर विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु आत्मा, मधेपुरा द्वारा जिले के कृषकों को भेजा जाता हैं।
B2 (ग) जिले के अन्दर कृषकों का प्रशिक्षण
एस0 आर0 ई0 पी0 ( Strategic Research & Extension Plan ) में चिन्हित समस्याओं पर आधारित विषय पर आत्मा, मधेपुरा द्वारा जिले के कृषकों का प्रशिक्षण जिले के अन्दर करवाया जाता हैं।
उपरोक्त सभी प्रशिक्षणों में भाग लेने वाले कृषकों से संभावित प्रति कृषक व्यय का 5 प्रतिशत सहयोग राशि अनुसूचित जाति/जनजाति व महिला कृषक प्रशिक्षणाथियों से, तथा 10 प्रतिशत सहयोग राषि अन्य श्रेणी के कृषक प्रशिक्षणाथियों से ली जाती हैं।
कृषकों के चयन में आत्मा से निबंधित समूह के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाती है तथा प्रखंडवार लक्ष्य के अनुरूप आरक्षण श्रेणीवार कृषकों का चयन किया जाता हैं।
प्रशिक्षणों में भाग लेने हेतु आवेदन संबंधित प्रखंड कृषि पदाधिकारी/विषय वस्तु विशेषज्ञ के माध्यम से परियोजना निदेषक, आत्मा को भेजी जा सकती हैं। वेबसाईट के माध्यम से भी ऑन लाइन आवेदन भेजा जा सकता हैं।