Atma Madhepura
Welcome to Atma Madhepura portal

AMC

आत्मा प्रबंध समिति, मधेपुरा

प्रबंध समिति, आत्मा, मधेपुरा की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों की योजना तैयार करने तथा उन्हे कार्यान्वित करने हेतु जिम्मेवार है।

प्रबंध समिति के कार्य

  1. समय-समय पर सहयोगी ग्रामीण मुल्यांकन (Participatary Rural Appraical) कर कृषक समूह या सामाजिक आर्थिक समूहों की समस्याओं को पहचानना।
  2. मधेपुरा जिला का एस0आर0ई0पी0 का निर्माण कर लघु, मध्यम या दीर्घकालीन अवधि के अनुसंधान के साथ-साथ तकनीकी वैधीकण एवं परिष्करण तथा प्रसार की प्राथमिकताओं को चिन्हित करना।
  3. वार्षिक कार्य योजना (District Annual Action Plan) का निर्माण करना तथा आत्माशाषी परिषद् को इसके समीक्षा, संभावित बदलाव एवं अनुशंसा के लिए समर्पित करना।
  4. आत्मा के वित्तीय लेखों का रख-रखाव करना जिससे भारत सरकार को लेखा परिक्षण के लिए सौंपा जा सके।
  5. वार्षिक कार्य योजना का क्रियान्वयन सहभागी विभागों, क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, गैर सरकारी संगठन, कृषक हित समूह/संगठन एवं संबंद्ध संस्थानों जिसमें निजी क्षेत्र शामिल है, द्वारा कराया जाता है।
  6. प्रखण्ड स्तर पर कृषक सूचना एवं सलाहकार केन्द्र की स्थापना करना जिससे प्रसार एवं तकनीकी हस्तांतरण गतिविधि प्रखण्ड एवं ग्राम स्तर पर की जा सके।
  7. वार्षिक प्रतिवेदन आत्माशाषी परिषद् को सौंपना जिसमें वर्ष भर में चलाये गए प्रसार एवं अनुसंधान से संबंधित लक्ष्य प्राप्ति दर्शाये गए हों।
  8. आत्माशाषी परिषद् के सचिवालय के रूप में कार्य करना एवं वैसे किसी भी आदेश जो नीतीगत हो, का पालन करना।

जिले के आत्मा प्रबंध समिति के सदस्यों की सूची -

क्र० सं० सदस्यों के नाम पद कार्यालय मोबाइल / व्हाटसएप न०
01 श्री जय कुमार भारतीय तकनिकी प्रबंधक कुमारखंड, प्रखंड 7295901989
02 श्री विजय कुमार तकनिकी प्रबंधक ग्वालपाड़ा, प्रखंड 7903218972
03 अमृतेश कुमार तकनिकी प्रबंधक मधेपुरा, प्रखंड 9534428109
04 मनीष कुमार तकनिकी प्रबंधक सिंहेश्वर, प्रखंड 9931781223
05 विकास कुमार सिंह तकनिकी प्रबंधक मिटटी जाँच प्रयोगशाला, मधेपुरा 7677920985
06 धनन्जय कुमार पांडेय तकनिकी प्रबंधक मुरलीगंज, प्रखंड 9102210177
07 अमरेश कुमार तकनिकी प्रबंधक बामेती, कार्यालय, पटना 8541049388
08 अलोक रंजन तकनिकी प्रबंधक उदाकिशुनगंज, प्रखंड 8677941444
09 अलोक सुमित तकनिकी प्रबंधक ग्वालपाड़ा, प्रखंड 8877093368
10 प्रवीण प्रभाकर तकनिकी प्रबंधक बिहारीगंज, प्रखंड 7258861371
11 अजय कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक शंकरपुर, प्रखंड 7903005427
12 वीरमणि कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक आलमनगर, प्रखंड 8603839186
13 विकास कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक प्रतिनियुक्त जिला कृषि कार्यालय, मधेपुरा 9534913299
14 चन्दन कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक सिंहेश्वर, प्रखंड 9430696570
15 प्रेमजीत कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक घैलाढ़, प्रखंड  8051992905
16 अमित कुमार सहायक तकनिकी प्रबंधक गम्हरिया प्रखंड 9973416419
17 गिरीश चन्दन सहायक तकनिकी प्रबंधक पुरैनी प्रखंड 7763877501
18 देवकी रानी सहायक तकनिकी प्रबंधक कुमारखंड, प्रखंड 8677878157
19 सुनील कुमार टुडू सहायक तकनिकी प्रबंधक घौसा प्रखंड 7352613887

Genral Information

News Calender

March 2023
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031